धर्मशाला: केंद्र सरकार के ऐलान के बाद आज से देशभर में घरेलू उड़ान सेवा की शुरूआत हो गई है. सोमवार को हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स प्रस्तावित थी जिनमें से एक फ्लाइट रद्द हो गई है. स्पाइसजेट और एयर इंडिया के विमान यात्रियों को लेकर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सबसे पहले स्पाइजेट का विमान दिल्ली से उड़ान भरकर थोड़ी देर में 12 बजकर 20 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट में 33 यात्री सवार हैं. स्पाइस जेट का ये प्लेन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा.
स्पाइसजेट के अलावा एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग भी गग्गल एयरपोर्ट पर होगी. ये फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरकर 1 बजकर 20 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. एयर इंडिया की इस फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे कांगड़ा से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरकर वापस गग्गल एयरपोर्ट लौटना था लेकिन ये फ्लाइट रद्द हो गई है. और अब एयर इंडिया का ये विमान गग्गल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.