हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया: लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 18 जुलाई से होगी शुरू - पुलिस लाइन धर्मशाला

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा (police recruitment in himachal) पास कर चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जिला मुख्यालय धर्मशाला की पुलिस लाइन में 18 जुलाई से शुरू होगी. कांगड़ा के 28 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 2925 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

police constable recruitment
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया:

By

Published : Jul 14, 2022, 8:21 PM IST

धर्मशाला: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा (police recruitment in himachal) पास कर चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जिला मुख्यालय धर्मशाला की पुलिस लाइन में 18 जुलाई से शुरू होगी. डॉक्यूमेंटेशन की यह प्रक्रिया 23 जुलाई तक चलेगी.

वहीं, एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा (SP Kangra Dr Khushal Sharma on police recruitment) ने बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की छठे चरण के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की जांच और उनका मूल्यांकन किया जाएगा. यह प्रक्रिया पुलिस लाइन धर्मशाला में होगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और उनके मूल्यांकन के लिए सुबह 8:30 बजे पुलिस लाइन धर्मशाला में आवश्यक दस्तावेजों और दस्तावेजों की प्रतिलिपि के सेट के साथ उपस्थित हो.

बता दें कि जिला कांगड़ा के 28 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 3 जुलाई को ली गई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम पिछले रविवार को घोषित कर दिया गया था. पुलिस विभाग की ओर से घोषित किए गए इस परिणाम परीक्षा परिणाम में 2925 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

ये भी पढ़ें:HP Police Bharti Result 2022: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details