हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया दिवाली का पर्व, 2100 दीयों से जगमगाया दरबार

ज्वालामुखी मंदिर में दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दीपावली का पूजन किया.

Diwali celebrated in Jwalaji Temple

By

Published : Oct 28, 2019, 3:42 PM IST

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पुजारी वर्ग ने माता की पूजा अर्चना की. मंदिर में 2100 दीपक जलाए गए जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा रहा था.

इस दौरान मंदिर को इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से भी सजाया गया था. बता दें कि श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दीपावली का पूजन किया. साथ ही लोगों ने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने दीपावली के उत्सव पर खूब डांस भी किया.

वीडियो.

यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. ज्वाला देवी मंदिर को नगरकोट भी कहा जाता है. इस मंदिर को खोजने का श्रेय पांडवों को जाता है. इस स्थल पर माता सती की जीव्हा गिरी थी. यहां मंदिर में माता के दर्शन ज्योति रूप में होते हैं. एक अन्य दंत कथा के अनुसार जब माता ज्वाला प्रकट हुईं, तब ग्वालों की एक टोली को सबसे पहले पहाड़ी पर ज्योति के दिव्य दर्शन हुए. बता दें कि राजा भूमि चंद्र ने यहां मंदिर का भवन बनवाया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details