हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 1611 पोलिंग बूथ की सुरक्षा का जिम्मा 2980 जवानों पर - 2980 पुलिस

डीआईजी सन्तोष पटियाल ने कहा कि रेलवे पुलिस बल, कर्नाटक पुलिस, हरियाणा होमगार्ड व जिला कांगड़ा पुलिस के आला अधिकारियों को पोलिंग बूथों पर सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है.

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

By

Published : May 16, 2019, 11:22 AM IST

Updated : May 16, 2019, 3:06 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. वहीं, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीआईजी सन्तोष पटियाल की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई.जिला कांगड़ा के 1611 मतदान केंद्रों पर 2980 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

ये भी पढ़े: BJP कर रही सदर कुनबे को तोड़ने का प्रयास, मेरे साथ पिता का आशीर्वाद- आश्रय

इनमें अर्धसैनिक बलों के 123 सेक्शनों के 1353 जवानों के अलावा हरियाणा होमगार्ड के 1220, जबकि प्रदेश पुलिस के 407 पुलिस जवान शामिल हैं. डीआईजी सन्तोष पटियाल ने कहा कि रेलवे पुलिस बल, कर्नाटक पुलिस, हरियाणा होमगार्ड व जिला कांगड़ा पुलिस के आला अधिकारियों को पोलिंग बूथों पर सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है. इसके अलावा विभिन्न सुरक्षात्मक पहलुओं पर भी विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया.

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

उन्होंने जानकारी दी कि हर पुलिस थाने में क्यूआरटी में रिजर्व पुलिस दल मौजूद रहेंगे, जो कि आपातकालीन स्थिति के दौरान तुरंत कार्रवाई अमल में लाएंगे. वहीं, जल्द ही पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी की ब्रीफिंग करके संबंधित डयूटी स्थल पर तैनाती कर दी जाएगी.

Last Updated : May 16, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details