हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देखिए ध्वाला का 'माइकल जैक्सन' अवतार, टिकटॉक पर वायरल हुआ डांस वीडियो - Dhawala dance video viral on tiktok

ज्‍वालामुखी के एक सरकारी स्‍कूल में वार्षिक समारोह में रमेश धवाला बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में गए थे. कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने पहाड़ी गाने 'खिन्‍नू बड़ा उस्ताद, गाने पर नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी. वहीं, इस नृत्य का वीडियों  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

Dhawala dance video viral
ध्वाला का 'माइकल जैक्सन' अवतार

By

Published : Dec 25, 2019, 3:41 PM IST

ज्वालामुखीः प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के रात्रि भोजन में खिन्‍नू गाने पर जमकर थिरके विधायक रमेश ध्वाला एक बार फ‍िर धमाल मचाते दिख रहे हैं. रमेश धवाला अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में ही एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.

बता दें कि ज्‍वालामुखी के एक सरकारी स्‍कूल में वार्षिक समारोह में रमेश धवाला बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में गए थे. कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने पहाड़ी गाने 'खिन्‍नू बड़ा उस्ताद, गाने पर नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी. वहीं, इस नृत्य का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि गाना बजते ही स्‍कूल के शिक्षक रमेश ध्वाला की ओर देखने लगे. शिक्षकों के इशारों को समझते हुए रमेश ध्वाला कुछ देर में ही गले में डाले मफलर को कमर में बांधकर स्‍टेज पर पहुंच गए और खूब समां बांधा. विधायक को मंच पर थिरकते देख स्‍कूल स्‍टाफ के सदस्‍य शिक्षक भी साथ देने पहुंच गए. स्‍कूल के वार्षिक समारोह में विधायक समेत शिक्षक ही नहीं बच्‍चे भी खूब थिरके.

ये भी पढ़ेः कफोटा कॉलेज में धीमी गति से चल रहा भवन निर्माण का कार्य, स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में रमेश ध्वाला के नाचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद लोगों ने इस पर हंसी मजाक के साथ तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी थीं.बता दें कि यू ट्यूब पर 12 मिलियन लोगों ने खिन्‍नुआ गाना देखा हैं. खिन्‍नुआ गाने को हिमाचल ही नहीं पड़ोसी राज्‍यों के लोगों ने भी खूब पसंद किया है.यही कारण है कि इसे यू ट्यूब पर 12 मिलियन यानि एक करोड़ 20 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details