धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर एचपीसीए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.
मैच के दौरान खिलाड़ियों को सुरक्षा और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी जिसके लिए एसपी कांगड़ा ने अपनी तैयारियां कर ली है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि 12 तारीख को होने जा रहे भारत साउथ अफ्रीका एकदिवसीय मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी.