हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी नगर परिषद में सर्वसम्मति से धर्मेंद्र शर्मा बने अध्यक्ष, शिव गोस्वामी को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी - Dharmendra Sharma president mc jwalamukhi

कांगड़ा के ज्वालामुखी में सभी 7 पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ली. इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक संजय रत्न ने आयोजन में विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई. एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार ने सभी 7 पार्षदों मीरा कौंडल, धर्मेंद्र शर्मा बंटू, विमल शर्मा, मनु शर्मा माल्टा, बबली शर्मा, रिपाली चौधरी और शिव गोस्वामी लाला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

Dharmendra Sharma president mc jwalamukhi
Dharmendra Sharma president mc jwalamukhi

By

Published : Jan 18, 2021, 7:57 PM IST

ज्वालामुखीःजिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में सभी 7 पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ली. नगर परिषद के नए बने कम्युनिटी सेंटर हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित हुआ. एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार ने सभी 7 पार्षदों मीरा कौंडल, धर्मेंद्र शर्मा बंटू, विमल शर्मा, मनु शर्मा माल्टा, बबली शर्मा, रिपाली चौधरी और शिव गोस्वामी लाला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. कांग्रेस पूर्व विधायक संजय रत्न ने आयोजन में विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई.

इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला भी मौजूद रहीं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधान व उपप्रधान का सर्व सहमति से चुनाव किया गया, जिसके लिए सभी 6 कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने पूर्व विधायक संजय रत्न से मंत्रणा की और अंत मे प्रधान पद पर धर्मेंद्र शर्मा बंटू व उपप्रधान पद पर शिव गोस्वामी लाला काबिज हुए.

वीडियो.

इस बारे में उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर पवन कुमार ने बताया कि आज सभी 7 नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई और सर्वसहमति से धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष व शिव गोस्वामी को उपाध्यक्ष चुना गया. विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार अगली कार्रवाई और प्रक्रिया की जा रही है.

इस मौके पर मौजूद रहे संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी नगर परिषद में जिस तरह से भाजपा का सफाया हुए है, उससे साफ नजर आता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में फिर से ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक बनना तय है. जनता ने जो विश्वास कांग्रेस पार्टी में जताया है, उसके लिए व विधानसभा कि जनता के आभारी हैं.

ये भी पढ़ें-ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG

ABOUT THE AUTHOR

...view details