धर्मशालाः यस बैंक पर लगाए गए आरबीआई के प्रतिबंधों से स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी गड़बड़ महसूस होने लग पड़ी है. इससे स्मार्ट सिटी धर्मशाला में करोड़ों की परियोजना पर खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं. स्मार्ट सिटी धर्मशाला का यस बैंक में करीब 80 फीसदी पैसा जमा है.
इस बैंक में स्मार्ट सिटी कंपनी के करीब 160 करोड़ पर फंसे हुए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंक के ग्राहक 1 महीने में केवल 50 हजार तक ही निकाल सकते हैं. स्मार्ट सिटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. ऐसे में विकास कार्यों को जारी रखने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं. इससे स्मार्ट सिटी के कार्यालय में भी तनाव का माहौल बना हुआ है.