हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारत vs साउथ अफ्रीका T-20 मैच के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, इन सड़कों पर वन-वे होगी आवाजाही

15 सितंबर को धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 मैच के दौरान  जाम से बचने के लिए जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. मैच के दौरान धर्मशाला में रोड वन-वे रहेंगे. पढ़ें किन मार्गों पर रहेगा वन-वे...

dharamshala roads will be One way traffic during T20 match

By

Published : Sep 14, 2019, 9:55 AM IST

धर्मशालाः धर्मशाला स्टेडियम में 15 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच के दौरान जाम से बचने के लिए जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. मैच देखने आने वाले दर्शकों व खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए करीब 900 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.


मैच के चलते शहर के कई मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी. शनिवार से पुलिस प्रशासन रिहर्सल करते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था संबंधी इंतजामों का जायजा लेगा. पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के तहत चैतडू से रेडक्रॉस चौक वाया शीला चौक और दाड़ी में वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी.

वीडियो.
एचपीसीए स्टेडियम से पुलिस ग्राउंड तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. दाड़ी आईटीआई से एचपीसीए रोड पर केवल खिलाड़ियों के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. पुलिस लाइन में बीएड कालेज तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा.

ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज घूमने पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, किसी ने की शॉपिंग तो किसी ने कराया 'हेयर कट'

​​​​​​​

जानें किन मार्गों पर वन-वे रहेगा ट्रैफिक

  • रेडक्रॉस चौक धर्मशाला से चैतडू वाया केसीसी बैंक, एजुकेशन बोर्ड, सकोह से लेकर गगल तक.
  • लाइट मोटर व्हीकलस (एलएमवी) के लिए पुलिस थाना धर्मशाला से चरान खडड वाया शामनगर.
  • कचैहरी अडडा से पुलिस ग्राउंड, डीआईजी नॉर्थ रेंज कार्यालय वाया जिला परिषद ऑफिस.
  • स्टेडियम के लिए आने वाली ट्रैफिक को वाया कचैहरी, शहीद स्मारक वाया सैनिक रेस्ट भेजा जाएगा.
  • संपर्क मार्ग खन्ना क्लीनिक सिविल लाइन से कचैहरी अड्डा तक वन-वे व्यवस्था होगी, इस दौरान शिक्षा बोर्ड से आने वाले वाहनों को केवल कचैहरी तक आने की अनुमति होगी.
  • वहीं, इमरजेंसी वाहनों को ही इन मार्ग दोनों तरफ से खुले रहेंगे.

ये चीजें नहीं ला सकेंगे दर्शक


मैच देखने आने वाले दर्शक अपने साथ बोतल, माचिस, धातू के डिब्बे, संगीत यंत्र, ज्वलनशील पदार्थ, हेडफोन, दूरबीन, चार्जर एवं बिजली के यंत्र, हानिकारक एवं खतरनाक वस्तुएं, पटाखे, हथियार, हेल्मेट, बैग्स, खाने की वस्तुएं, कैमरा, सिक्के, नुकीली वस्तुएं, पेन व पेंसिल अपने साथ स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के दौरान खिलाड़ियों व दर्शकों की सुरक्षा के लिए करीब 900 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. मैच के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विस्तार से प्लान तैयार किया गया है. शनिवार को रिहर्सल करते हुए सुरक्षा व यातायात इंतजामों का जायजा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PAKvsSL: पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे सरफराज अहमद, बाबर आजम को बनाया उपकप्तान​​​​​​​

ABOUT THE AUTHOR

...view details