धर्मशाला:विदेश भेजने के लिए वीजा उपलब्ध करवाने के नाम पर 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शातिर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. शातिर ने धर्मशाला के एक व्यक्ति से इसी वर्ष जनवरी माह में यह ठगी की थी, जिसके बाद सदर थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2.20 लाख रुपये की हुई ठगी
आरोपी की पहचान 32 वर्षीय दीपक गुप्ता, निवासी डॉ. ओम प्रकाश सिंह गली फौजी रोड, कोटकपुरा तहसील एवं जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है. आरोपी हालांकि रहने वाला पंजाब का है लेकिन पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 27 जनवरी, 2020 को धर्मशाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उससे दुबई भेजने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी की गई है.