हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में पुलिस को सफलता, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार - dharamshala news

विदेश भेजने के लिए वीजा उपलब्ध करवाने के नाम पर 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 27 जनवरी, 2020 को धर्मशाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उससे दुबई भेजने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी की गई है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जबकि वर्तमान में वह लखनऊ में रह रहा था.

पुलिस व आरोपी
पुलिस व आरोपी

By

Published : Dec 7, 2020, 2:08 PM IST

धर्मशाला:विदेश भेजने के लिए वीजा उपलब्ध करवाने के नाम पर 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शातिर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. शातिर ने धर्मशाला के एक व्यक्ति से इसी वर्ष जनवरी माह में यह ठगी की थी, जिसके बाद सदर थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

2.20 लाख रुपये की हुई ठगी

आरोपी की पहचान 32 वर्षीय दीपक गुप्ता, निवासी डॉ. ओम प्रकाश सिंह गली फौजी रोड, कोटकपुरा तहसील एवं जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है. आरोपी हालांकि रहने वाला पंजाब का है लेकिन पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 27 जनवरी, 2020 को धर्मशाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उससे दुबई भेजने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी की गई है.

आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जबकि वर्तमान में वह लखनऊ में रह रहा था. जनवरी माह में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी.

पढ़ें:रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details