धर्मशाला:कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर धर्मशाला नगर निगम क्या कदम उठा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मेयर देवेंद्र जग्गी से खास बातचीत की. देवेंद्र जग्गी ने कहा कि जब से लॉकडाउन जारी है तब से पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों का इस्तेमाल शहर के बाजारों को सेनिटाइज करने के लिए किया जा रहा है. धर्मशाला में प्रवासी मजदूरों के लिए नगर निगम ने अपनी तरफ से राशन बांटा है. इसके अलावा प्रशासन ने भी राशन वितरण में मदद की है. वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निगम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को अब काम मिलने लगा है.
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम को सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव मिले थे कि आवारा जानवरों के लिए कुछ किया जाए. नगर निगम ने इन सुझावों पर अमल करते एक गाड़ी आवारा जानवरों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगाई.