धर्मशाला:एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. वहीं, देश में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन में जहां लोगों को कामकाज करने में दिक्कत हुई है. वहीं, इसकी वजह से हर काम प्रभावित हुआ है.
धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए बनाए जा रहे रोपवे के काम में कोरोना वायरस को रोक लगा दी है. वहीं, धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए बनाए जा रहे रोपवे के काम पूरा होने की अब अगले साल 2021 तक उम्मीद लगाई जा रही है.
बता दें कि पहले इस साल में रोपवे का काम पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस ने इस पर भी रोक लगा दी है. धर्मशाला में बन रहे कांगड़ा जिला के पहले रोपवे के लिए अब पर्यटकों को और इंतजार करना होगा.
लॉकडाउन के चलते बंद हुए काम के चलते अब यह काम 2021 के मई महीने तक पूरा होने की उमीद लगाई जा रही है. रोपवे बना रही कंपनी ने पर्यटन विभाग को जानकारी दी है कि अभी रोपवे का कुछ सामान विदेश से आना बाकी है जिसके चलते इस काम मे देरी होगी और अभी लेबर वर्क जारी है. अब अगले साल तक ही पर्यटक इस रोपवे का आनंद ले पाएंगे.
वहीं, पर्यटन विभाग कांगड़ा की अधिकारी सुनैना शर्मा का कहना है कि रोपवे बना रही कंपनी ने पहले इस साल के अंत में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना के चलते यह काम रुक गया. अब अगले साल तक ही इस काम के पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अगले साल जून महीने के बाद इसके शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में दिल्ली से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस 14