हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर धर्मशाला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने दिए ये निर्देश - इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्ष

धर्मशाला में सात नवंबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर उपायुक्त राकेश प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.

उपायुक्त कार्यालय

By

Published : Oct 26, 2019, 12:09 PM IST

धर्मशाला: सात नवंबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर उपायुक्त राकेश प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला तथा मैकलोडगंज क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग का कार्य 31 अक्तूबर तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही इन्वेस्टर्स मीट के दौरान ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट को लेकर धर्मशाला को साफ सुथरा बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को स्वच्छता की दिशा में आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स के दौरान पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए जाएंगे. देश तथा विदेशों से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने की भी उचित व्यवस्था की जाएगी.

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर समीक्षा बैठक

इस अवसर पर एडीसी राघव शर्मा, सभी उपमंडलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details