धर्मशाला :नगर निगम चुनाव धर्मशाला के लिए गठित कांग्रेस की कैंपेनिंग कमेटी ने फैसला लिया है कि चुनाव प्रचार पोस्टरलेस होगा. शहर में कहीं भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. क्योंकि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है.
इसकी जानकारी धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के प्रभारी दीपक शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार को पोस्टरबाजी से मुक्त रखा जाएगा.
मास्क बांट कर करेंगे चुनाव का प्रचार
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की कैंपेनिंग कमेटी ने यह निर्णय लिया है. कांग्रेस बैनर, पंपलेट या मॉस्क वितरण करके चुनाव का प्रचार करेगी. अब तक के चुनावों में यह कांग्रेस की सबसे अनुकरणीय पहल होगी.