कांगड़ा: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (tourist city McLeodganj) में क्रिसमस और नववर्ष के लिए पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. पर्यटन निगम के इकाइयों में क्रिसमस के लिए 80 फीसदी से अधिक, जबकि नववर्ष के लिए 50 फीसदी से अधिक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, निजी होटलियर्स की मानें तो अभी ऑनलाइन बुकिंग जारी है, लेकिन खासा रुझान पर्यटकों का नजर नहीं आ रहा है. हालांकि निजी होटलियर्स नववर्ष के लिए 50 फीसदी आक्यूपेंसी पहुंचने की बात कह रहे हैं.
न्यू ईयर पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (mcleodganj prepare for new year) में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे. इसके अतिरिक्त इंडियन, कॉन्टीनेंटल फूड भी पर्यटकों को उपलब्ध होगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन क्लब हाउस मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा. न्यू ईयर पर क्लब हाउस में भागसू क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सेलिब्रेशन के लिए कपल एंट्री 2500 रुपये तय की गई है. वहीं, 12 साल से अधिक आयु के बच्चों की एंट्री के लिए 1000 रुपये फीस तय की गई है. डांस प्रतियोगिता के अतिरिक्त स्टेच्यू व बैलून डांस मुख्य आकर्षण रहेंगे.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटल्स में एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. जो भी पर्यटक आएंगे, उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है. मास्क पहनना सभी को अनिवार्य किया गया है।
पर्यटन निगम धर्मशाला के एजीएम नवदीप थापा ने कहा कि पर्यटन निगम के होटल्स में क्रिसमस (xmas celebration in dharamshala) के लिए 80 फीसदी और न्यू ईयर के लिए 50 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर क्लब हाउस में सेलिब्रेशन होगा, जिसमें भागसू क्वीन का चयन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी. कोरोना के चलते सरकार की ओर से निर्धारित एसओपी (sop for tourist in himachal) की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.