धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते इन्द्रूनाग में पैराग्लाइडिंग साइट पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मृतक धर्मशाला के दाढनु इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग से पायलट उड़ान भर रहा था. इसी दौरान टेकऑफ में मदद करने वाला सहयोगी भी उनके साथ लटक गया. हवा में कुछ देर तक लटकने के बाद पैराशूट से हाथ छूट गया. जिससे सहयोगी की गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.