हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन हो (ABVP protest in Dharamshala) गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आया है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनौखे तरीके से सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन (HPU Regional Centre Dharamshala ) तक अपनी बात पहुंचानी चाही है. जय मुख्यमंत्री महाराज..एचपीयू आरसी पधारो..आखिर क्यों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कहा

ABVP protest in Dharamshala
एचपीयू क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला

By

Published : Dec 25, 2021, 4:24 PM IST

कांगड़ा: लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन कर (ABVP protest in Dharamshala) रही है. छात्र हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीयू कैंपस में पहले हवन यज्ञ किया और उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विश्वविद्यालय के कुलपति की आरती उतारकर एक अनोखा प्रदर्शन किया.

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा (HPU Regional Centre Dharamshala) अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को इस प्रदर्शन के दस दिन पूरे हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन अभी तक इनकी मांगों पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

वीडियो.

छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा विद्यार्थियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन न तो विश्वविद्यालय उनकी सुध ले रहा है और न ही सरकार. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरती उतारकर विश्वविद्यालय के कुलपति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यहां बुलाने का आह्वान किया है. एबीवीपी का कहना है कि विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं भी (Himachal students demand) नहीं मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल सरकार ने जनता में सुशासन के प्रति विश्वास स्थापित करने का काम किया था: इंदु गोस्वामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details