हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देहरा में देहरा विकास मंच का जुलुस, सरकार से की ये मांग - Dehra Vikas manch procession

देहरा में देहरा विकास मंच ने मौन जुलूस निकाला और सरकार से मांगों का पूरा करने को कहा. लोगों ने कहा कि देहरा नगर में और देहरा विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में शिलान्यास की एक बड़ी श्रृंखला खड़ी है लेकिन किसी पर भी कार्य नहीं चला हुआ है.

Dehra Vikas manch procession
देहरा विकास मंच

By

Published : Aug 6, 2020, 6:10 PM IST

देहरा: जिला कांगड़ा के देहरा में लोगों ने देहरा विकास मंच के समर्थन में मेन बाजार देहरा में अंधेर नगरी चौपट राजा का बैनर लेकर मौन जुलूस निकाला. यह जुलूस शहीद स्मारक से शुरू किया गया और तहसील चौक तक प्रदर्शन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

विकास मंच के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने कहा कि मौजूदा सरकार का आधा कार्यकाल लगभग समाप्त होने को है लेकिन बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देहरा के तमाम मुद्दे सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं. लोगों ने कहा कि उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना के विषय को लेकर शिमला में सीएम जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद लोगों ने दो बार उनके ज्वालाजी प्रवास में भी इस विषय को उठाया. मुख्यमंत्री ने देहरा के लोगों को केवल आश्वासन दिया है. देहरा में सरकार का काम धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

देहरा नगर में और देहरा विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में शिलान्यास की एक बड़ी श्रृंखला खड़ी है लेकिन किसी पर भी कार्य नहीं चला हुआ है. देहरा की मुख्य सड़कें देहरा से नगरोटा सूरियां और ढलियारा से डाडासीबा टैरस तलवारा सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है. उन्होंने कहा कि देहरा में लोगों को लगता है जैसे यहां पर कोई सरकार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों का टाल मटोल कर रही है.

देहरा विकास मंच ने सीएम जयराम ठाकुर से विनम्र निवेदन किया है कि देहरा को राजनीतिक शोषण का शिकार ना बनाया जाए और देहरा की जितनी भी मांगे हैं उनको जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि पौंग डैम विस्थापित आज भी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार से मांग है कि वो उन्हें इंसाफ दिलाए.

देहरा विकास मंच का कहना है कि सरकार को देहरा को जिला बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को बनाया जाना चाहिए. सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का पूरा खर्च केंद्र सरकार करेगी. ऐसे में प्रदेश सरकार को इसके लिए मंजूरी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना करेगी तो वह अपने आंदोलन को उग्र करने से भी परहेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:अक्टूबर में नया क्षेत्रीय दल बनाएंगे राजन सुशांत, बोले- 2022 में बहुमत से बनेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details