हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रविंद्र रवि के आरोपों पर होशियार सिंह का पलटवार, बोलेः उनका काम सिर्फ विरोध करना ही है - देहरा एमएलए होशियार सिंह न्यूज

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि के आरोपों पर देहरा विधायक होशियार सिंह ने पलटवार किया है. विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा तीस साल पीछे चला गया है. पूर्व विधायक की नाकामयाबी के कारण देहरा की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है.

dehra MLA Hoshiar Singh
dehra MLA Hoshiar Singh

By

Published : Dec 15, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:04 PM IST

देहरा/कांगड़ाःउपमंडल देहरा में हाई मास्ट लाइटों के उद्घाटन के विवाद के बाद देहरा के पूर्व और वर्तमानविधायक होशियार सिंह के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि की प्रेस वार्ता के बाद मंगलवार को निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने भी प्रेस वार्ता करके कई आरोप लगाए हैं.

होशियार सिंह ने किया पलटवार

पूर्व विधायक के आरोपों पर देहरा के विधायक होशियार सिंह ने पलटवार किया है. विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा तीस साल पीछे चला गया है. पूर्व विधायक की नाकामयाबी के कारण देहरा की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. बता दें कि रविंद्र रवि ने कहा था कि विधायक बिना वजह के कामों में उलझ कर रह गए हैं और विकास करवाने में असमर्थ हैं.

वीडियो.

पूर्व विधायक का काम सिर्फ विरोध करना है

होशियार सिंह ने कहा कि अब देहरा में विकास के पंख लगे हैं और विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह तो अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनका काम तो सिर्फ विरोध करना ही है. वह तो देहरा में भी तीन साल बाद आए हैं और झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमारह करने की कोशिश कर रहे हैं.

नप अधिकारियों पर लगाए आरोप

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि वैसे भी देहरा पट्टिकाओं का शहर बनता जा रहा है. अभी शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 80 लाख रुपये दे चुके हैं. इसमें से अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं. उन्होंने नप पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि नप के कारण देहरा का नया बस अड्डा नहीं बन पाया. न्यायिक परिसर के लिए बस अड्डे को चिन्हित जमीन दे दी. नप की नाकामी के कारण सीएसडी कैंटिन शहर से बाहर चली गई. नप पदाधिकारियों ने जमीन नहीं दी. नप पदाधिकारियों ने आज दिन तक शहर के विकास के लिए प्रोपोजल नहीं दी. जिससे देहरा में नया विकास कार्य नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details