धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला जेल में सजा काट रहे एक कैदी की उपचार के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई. जेल अधिकारी धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि एक 49 साल का कैदी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
विकास भटनागर ने बताया कि बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उसे पहले धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में कैदी ने दम तोड़ दिया.