हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत, टांडा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम - जेल अधिकारी धर्मशाला

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई. बता दे कि अगर किसी कैदी की कैद के दौरान मौत हो तो उसमें मजिस्ट्रेट जांच भी होती है.

tanda medical college
टांडा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 2, 2020, 2:02 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला जेल में सजा काट रहे एक कैदी की उपचार के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई. जेल अधिकारी धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि एक 49 साल का कैदी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

विकास भटनागर ने बताया कि बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उसे पहले धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में कैदी ने दम तोड़ दिया.

भटनागर ने बताया कि यह आरोपी 2010 से हत्या के मामले में सजा काट रहा था. 2014 में अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी कैदी की कैद के दौरान मौत हो तो उसमें मजिस्ट्रेट जांच भी होती है.

ये भी पढ़ें:आयल जंगल में हुए अवैध कटान का मामला, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details