हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस - etv bharat

खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला बुजुर्ग का शव शादी समारोह में रसोइये का काम करता था मृतक मामले की जांच में जुटी पुलिस

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 10, 2019, 2:57 AM IST

बिलासपुर: घुमारवीं की दाबला पंचायत के गतोल नेरी गांव की खड्ड में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान 65 साल के राम प्रकाश के तौर पर हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

बता दें कि मृतक शादी समारोह में रसोइये का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पंचायत प्रधान चिंत राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को राम प्रकाश शादी समारोह में रसोइये का काम कर घर लौट रहा था. करीब आठ बजकर 15 मिनट पर उसके बेटे ने राम प्रकाश से फोन पर बात की थी.

प्रधान ने बताया कि समय पर घर न पहुंचने पर मृतक के बेटे ने दोबारा संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन फोन बंद आया. सुबह तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने प्रकाश की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान राम प्रकाश का शव करयाल खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला.

परिजनों ने शव मिलने पर मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी और प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. एसएचओ घुमारवीं शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details