बिलासपुर: घुमारवीं की दाबला पंचायत के गतोल नेरी गांव की खड्ड में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान 65 साल के राम प्रकाश के तौर पर हुई है.
बता दें कि मृतक शादी समारोह में रसोइये का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पंचायत प्रधान चिंत राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को राम प्रकाश शादी समारोह में रसोइये का काम कर घर लौट रहा था. करीब आठ बजकर 15 मिनट पर उसके बेटे ने राम प्रकाश से फोन पर बात की थी.