कांगड़ा: पौंग झील में रात को नहाने उतरे दो लोगों में से एक का शव आज झील से बरामद (Dead body found in Pong Dam) हो गया है. पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें अभी भी सर्च अभियान चलाए हुए (NDRF recovers body from Pong Dam) है. सुबह जब अभियान शुरू हुआ तो एनडीआरएफ की टीम को एक शव मिल गया. जिसकी पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. पौंग झील में नहाने उतरे दो युवक बुधवार से ही लापता थे.
बता दें कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार शाम पार्टी मनाने पौंग झील की ओर गए थे. वे लोग देर रात तक वहीं बैठे रहे. इसी बीच रात करीब 11 बजे 45 साल के राजकुमार और 32 साल के रणजीत नहाने के लिए झील में उतर गए. जबकि तीसरा साथी बाहर ही बैठा रहा. काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो तीसरा साथी उनकी तलाश में निकला. लेकिन उसे वहां कोई नजर नहीं आया. थोड़ी-देर यहां-वहां देखने के बाद वह डर के मारे घर की ओर भाग निकला.