कांगड़ा: जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत जोगीपुर के तहत छोटी हलेड़ गांव में एक प्रवासी महिला का शव नाली से बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
कांगड़ा बाईपास पर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - प्रवासी महिला का शव
जिला के ग्राम पंचायत जोगीपुर के तहत छोटी हलेड गांव में एक प्रवासी महिला का शव नाली से बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि महिला कांगड़ा फ्लोर मिल की तरफ जा रही थी, तभी सड़क से नीचे गिर गई.
महिला का शव
मृतक महिला प्रवासी है और वो इसी क्षेत्र में रहती थी. आशंका जताई जा रही है कि महिला कांगड़ा फ्लोर मिल की तरफ जा रही थी, तभी सड़क से नीचे गिर गई, जिससे उसके मुंह से खून बहा है.
डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि प्रवासी महिला का शव नाली से बरामद किया गया और महिला इसी क्षेत्र में रहती थी. उन्होंने बताया कि महिला की मौत का कारण ऊपर से गिरना लग रहा है, लेकिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.