फतेहपुर:पुलिस थाना फतेहपुर के तहत गांव लोह के लिंक रोड पर बुधवार सुबह (Dead body found in Fatehpur) शव मिलनें पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. तकरीबन सुबह 6 बजे सैर को निकले कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा, तो उन्होंने स्थानीय उपप्रधान को शव मिलने की जानकारी दी. वहीं, उपप्रधान ग्राम पंचयात बगडोली संजीव कुमार जीवा (Bagdoli Panchayat of Fatehpur) का कहना है कि उनको जैसे ही फोन के माध्यम से सड़क पर पड़े शव बारे सूचना मिली, तो (Dead body found in Loh Village) उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना बारे में बताया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फतेहपुर अभिमन्यु शर्मा सहित पुलिस टीम (Accident in Bagdoli of Fatehpur) घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, ग्राम पंचयात बगडोली के प्रधान सुशील नरियाल ने शव बारे जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय संसार सिंह, सपुत्र स्व. धर्म सिंह, निवासी गांव गुब्बर, पंचयात बगडोली हौरी देवी के (Police Station Fatehpur) रूप में हुई है.