हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फतेहपुर के लोह गांव लिंक रोड पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in Loh Village

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत गांव लोह के लिंक रोड पर (Dead body found in Fatehpur) बुधवार सुबह शव मिलनें पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. तकरीबन सुबह 6 बजे सैर को निकले कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा, तो उन्होंने स्थानीय उपप्रधान को शव मिलने की जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और एक्सीडेंट (Dead body found in Loh Village) के कारणों की जांच की जा रही है.

Dead body found in Fatehpur
फतेहपुर में मिला शव

By

Published : Dec 15, 2021, 3:14 PM IST

फतेहपुर:पुलिस थाना फतेहपुर के तहत गांव लोह के लिंक रोड पर बुधवार सुबह (Dead body found in Fatehpur) शव मिलनें पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. तकरीबन सुबह 6 बजे सैर को निकले कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा, तो उन्होंने स्थानीय उपप्रधान को शव मिलने की जानकारी दी. वहीं, उपप्रधान ग्राम पंचयात बगडोली संजीव कुमार जीवा (Bagdoli Panchayat of Fatehpur) का कहना है कि उनको जैसे ही फोन के माध्यम से सड़क पर पड़े शव बारे सूचना मिली, तो (Dead body found in Loh Village) उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना बारे में बताया.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फतेहपुर अभिमन्यु शर्मा सहित पुलिस टीम (Accident in Bagdoli of Fatehpur) घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, ग्राम पंचयात बगडोली के प्रधान सुशील नरियाल ने शव बारे जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय संसार सिंह, सपुत्र स्व. धर्म सिंह, निवासी गांव गुब्बर, पंचयात बगडोली हौरी देवी के (Police Station Fatehpur) रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

वहींं, घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा अनुसार मृतक संसार सिंह को किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने से मृत्यु हुई है. उन्होंने (DSP Nurpur) कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. एक्सीडेंट किसने किया है, इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि बनना हिमाचल के छात्रों के लिए अभूतपूर्व सौगात: विशाल वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details