धर्मशालाःजिला कांगड़ा में रविवार का दिन सुखद रहा. जिला में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है. इन 8 लोगों का उपचार कोविड केअर सेन्टर बैजनाथ और डाढ़ में किया गया. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
इस बारे जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में ज्वालाजी की 41 वर्षीय महिला, दौलतपुर से 30 वर्षीय युवक, कुठेड़ से 28 वर्षीय महिला और उसका 7 वर्षीय बालक, पालमपुर के कमलेहड़ से 28 वर्षीय युवक, संघोल पालमपुर से 42 वर्षीय महिला, थुरल से 27 वर्षीय युवक और इंदौरा से 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि इन 8 लोगों के फॉलो अप टेस्ट लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को घर भेज दिया गया है और इन्हें अगले 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि जिला कांगड़ा में रविवार को एक पॉजिटिव केस आया है. कांगड़ा में अब तक कुल 106 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अब 47 एक्टिव केस हैं, जबकि 58 पॉजिटिव नागरिक स्वास्थ्य हो चुके हैं और एक की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.