हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, जिला में 208 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - कोरोना वायरस के मामले

कांगड़ा में एक बार फिर तीन कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में कुल 208 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 85 एक्टिव केस हैं और 122 पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कांगड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.

corona positive in kangra
corona positive in kangra

By

Published : Jun 23, 2020, 11:03 PM IST

धर्मशालाःजिला कांगड़ा में मंगलवार देर शाम फिर कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन तीनों संक्रमितों को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया जाएगा.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जसूर के धनगर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति जो कि एक बैंक में पंजाब में कार्यरत हैं, यह किसी पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे. होम संस्थागत में थे और आज सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, इसके अलावा 53 वर्षीय व्यक्ति जो कि दिल्ली से 13 जून को वापस आया था. नूरपुर के के रहने वाला हैं. वहीं, इसी व्यक्ति के साथ 38 वर्षीय व्यक्ति वापस आए आया था. इन दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर परोर में रखा गया था.

वहीं, जिला को राहत की खबर मिली है कि जिला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. एक का इलाज कोविड-19 सेंटर डाढ़ में चल रहा था. अन्य का इलाज बैजनाथ कोविड-19 सेंटर में चल रहा था. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब इन्हें घर पर 7 दिन तक होम क्वारंटाइम में रहना होगा.

वहीं, जिला कांगड़ा में कुल पॉजिटिव मामलों की बात की जाए तो जिला में अभी तक कुल 208 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 85 एक्टिव केस हैं और 122 पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कांगड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर जिला परिषद ने कोरोना से जंग के लिए दिए 7 लाख, पीएम-सीएम केयर में जाएगा एक-एक लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details