हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शक्तिपीठों से आरती का जल्द होगा लाइव प्रसारण, प्रशासन कर रहा योजना तैयार - kangra temple arti live

जिला कांगड़ा के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर योजना बनाई जा रही है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

dc Kangra Rakesh Prajapati
dc Kangra Rakesh Prajapati

By

Published : Dec 15, 2020, 7:44 PM IST

धर्मशालाःजिला कांगड़ा के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर डीसी कार्यालय परिसर के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें कांगड़ा, धर्मशाला और ज्वालाजी के उपमंडलाधिकारियों दिशा-निर्देश दिए गए. बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर व ज्वालाजी मंदिर के अधिकारियों को भी विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए.

शक्तिपीठों का सौन्दर्यीकरण जारी

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश और दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाये गए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया गया है.

वीडियो.

कोविड प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मंदिर परिसरों में भी प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसरों को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाइव आरती का प्रसारण करने के बारे में तैयार की गई और रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें-पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर: गोविंद सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details