हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में 1897 केंद्रों में होगा मतदान, 264 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील

कांगड़ा में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए 1897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 345 संवेदनशील जबकि 264 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए पहले चरण में 276 पंचायतों में, दूसरे चरण में 274 और तीसरे चरण में 264 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे.

Panchayat elections in Kangra
Panchayat elections in Kangra

By

Published : Jan 14, 2021, 6:21 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए 1897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 345 संवेदनशील जबकि 264 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जिला कांगड़ा में 814 पंचायतों में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव को 4,802 पोलिंग पार्टियां 3 चरणों में संपन्न करवाएंगी.

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए पहले चरण में 276 पंचायतों में, दूसरे चरण में 274 और तीसरे चरण में 264 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. तीनों चरणों में 814 पंचायतों के 4802 वार्डों के लिए मतदान किया जाएगा. इसमें पहले चरण में 1708, दूसरे चरण में 1612 और तीसरे चरण में 1482 वार्ड शमिल हैं.

वीडियो.

डीसी कांगड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि कुल 1894 मतदान केन्द्रों में 264 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, जबकि 345 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. डीसी कांगड़ा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव शांतिपूर्वक हों, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है.

10 हजार लोग चुनाव प्रकिया कराएंगे संपन्न

जिला कांगड़ा में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में 1700-1700 बूथ का चुनाव एक चरण में होगा. इसके लिए तीनों चरणों में 10-10 हजार के लगभग लोग चुनाव प्रकिया संपन्न करवाने में भूमिका निभाएंगे, जिनमें पुलिस, पोलिंग पार्टियां, सेक्टर मैजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे.

ये हैं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 22 मतदान केन्द्र देहरा, 02 बैजनाथ, 19 धर्मशाला, 11 लम्बागांव, 28 रैत, 7 सुलह, 07 फतेहपुर, 11 भवारना, 01 पंचरूखी, 10 कांगड़ा, 17 नूरपुर, 32 नगरोटा बगवां, 06 नगरोटा सूरियां और 23 इंदौरा विकास खंड में हैं.

20,686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

बता दें कि जिला कांगड़ा में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 20 हजार, 686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें जिला परिषद के लिए 310, बीडीसी के लिए 1754, प्रधान पद के लिए 3726, उपप्रधान पद के लिए 4372 जबकि वार्ड सदस्यों के लिए 10,524 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

इस बार पंचायतीराज चुनाव कोविड-19 के चलते सबसे अलग हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी एहतियात बरती जानी जरूरी है, जिसके लिए भी चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंचायती राज चुनावों की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कोविड नियमों का सख्ती से होगा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details