हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए एक तीन स्तरीय निगरानी सिस्टम गठित किया गया है. होम कवारंटाइन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर निकल नहीं सकते हैं और घर पर ही इन्हें अलग कमरे में रहना होगा.

DC Kangra on Home Quarantine
DC Kangra on Home Quarantine

By

Published : Aug 3, 2020, 5:34 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों से आए प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन तक घर के अंदर ही होम क्वारंटाइन रहना जरूरी है. वहीं, कांगड़ा में होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए एक तीन स्तरीय निगरानी सिस्टम गठित किया गया है.

इस बारे जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पहले स्तर की निगरानी के लिए सम्बन्धित एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के घर के बाहर निर्धारित फार्मेट पर बोर्ड लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि एसडीएम निगरानी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी वर्कर नियुक्त करेंगे जो 14 दिन तक प्रतिदिन उस व्यक्ति के घर जाकर जांच करेंगे कि क्वारंटाइन व्यक्ति घर के अंदर ही रह रहा है और उस व्यक्ति में कोई खांसी, जुकाम जैसे लक्षण तो नहीं हैं. क्वारंटाइन के उल्लंघन या कोविड-19 के लक्षणों के दिखने पर कर्मचारी तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.

निगरानी के दूसरे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत के स्तर पर प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य की कमेटी और शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम द्वारा नामित अधिकारी, नगर परिषद् और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी और सम्बन्धित वार्ड मेम्बर क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की प्रतिदिन निगरानी करेगी.

ग्रामीण निगरानी कमेटी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को जबकि शहरी निगरानी कमेटी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट जिला राजस्व अधिकारी को देंगे. राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि निगरानी के तीसरे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जबकि शहरी क्षेत्र में एसडीएम की अध्यक्षता में फ्लाईग स्कवॉड प्रतिदिन औचक निरीक्षण करेगी.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वॉड अपनी दैनिक रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम को जबकि शहरी क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वॉड अपनी दैनिक रिपोर्ट जिला राजस्व अधिकारी को प्रस्तुत करेगी.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि होम क्वारंटाइन की उल्लंघना पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्व एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और बिना पंजीकरण के किसी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना अगर निगरानी कमेटी द्वारा नहीं दिए जाने पर निगरानी कमेटी के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कांगड़ा उपायुक्त ने कहा कि निगरानी के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को कुछ सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखना, दरवाजे की घंटी, हैंडल इत्यादि न छूना, मोबाईल व किताब आदि न छूना, बार-बार हाथों को साबुन व सेनिटाइजर से साफ रखना, बीमार लोगों से न मिलना, तीन सतह वाले मास्क लगाना इनमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में जेपी नड्डा से मिलेंगे वन मंत्री राकेश पठानिया, अनुराग ठाकुर से भी करेंगे मुलाकात

ये भी पढ़ें-करसोग में रक्षाबंधन के लिए महिलाओं की अनूठी पहल, चीड़ की पत्तियों से बनाई राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details