हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC कांगड़ा निपुण जिंदल ने किया वृंदावन गौ धाम का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

सुलह विधानसभा क्षेत्र (Sulha Assembly Constituency) के अंतर्गत नागनी में शनिवार को उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Nipun Jindal) ने वृंदावन गौ धाम (Vrindavan Gau Dham Kangra) का निरीक्षण किया और इस गौ धाम के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि बेसहारा पशुओं का संरक्षण किया जा सके.

DC Kangra Nipun Jindal
उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल

By

Published : Mar 5, 2022, 8:51 PM IST

पालमपुर: सुलह विधानसभा क्षेत्र (Sulha Assembly Constituency) के अंतर्गत नागनी में शनिवार को उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Nipun Jindal) ने वृंदावन गौ धाम (Vrindavan Gau Dham Kangra) का निरीक्षण किया और इस गौ धाम के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि बेसहारा पशुओं का संरक्षण किया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि गौ धाम में गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने को कारगर कदम उठाए जाएंगे. इस गौ धाम के लिए 184 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया गया है तथा इसके निर्माण के लिए 117 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में गौ संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. एक माह पहले ही ज्वालामुखी के मुल्थान में गौ धाम स्थापित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने धीरा उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यो का निरीक्षण भी किया और विभिन्न विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने धीरा उपमंडल के तहत पंचायतों में निर्मित पंचवटी पार्कों का निरीक्षण किया और इनके उचित रख-रखाव करने को कहा, ताकि लोगों को विशेषकर बुजुर्गों और युवाओं को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं और विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा गया है. इससे पहले उपायुक्त ने धीरा में निर्माणाधीन सयुंक्त कार्यालय भवन का तथा पुडवा मे राजस्व सदन का निरीक्षण किया और इनके निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी आशीष शर्मा ने उपायुक्त को धीरा उपमंडल की पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं और पीएम डमरू बजा रहे हैं- जगत नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details