हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC kangra Meeting: धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्लान: डीसी कांगड़ा - Tourism in Kangra

धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से (Tourism in Kangra) एशियन डेवलपमेंट बैंक कार्य योजना (Asian Development Bank Action Plan) की भी तैयार कर रहा है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि धर्मशाला कनवेंसन सेंटर और बुद्वा थीम पार्क निर्मित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

DC kangra Meeting
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल

By

Published : Jan 18, 2022, 9:19 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट बैंक कार्य योजना (Asian Development Bank Action Plan) की भी तैयार कर रहा है. यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मंगलवार को पर्यटन विभाग और उपमंडलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उन्होंने बताया कि धर्मशाला कनवेंसन सेंटर (Tourism in Kangra) और बुद्धा थीम पार्क (Buddha Theme Park in kangra) निर्मित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसी आधार पर पर्यटन विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों को पर्यटन के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि चयनित करने और पर्यटन की जरूरतों के हिसाब से कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पालमपुर में न्यूगल कैफे को विकसित करने, सौरभ वन विहार के सौंदर्यीकरण, मैंझा में एम्यूसमेंट पार्क जैसी संभावनाओं को विकसित करने पर बल दिया जाएगा, ताकि पालमपुर की तरफ आने वाले पर्यटक एक या दो दिन तक रूक सकें.

उन्होंने बताया कि पालमपुर शहर और इसके आसपास पार्किंग की बेहतर सुविधा के लिए भी उपयुक्त कार्य योजना तैयार की जा रही है, ताकि स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को किसी भी तरह की यातायात जाम से नहीं जूझना पड़े. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया किनगरोटा बगवां को भी एशियन डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है. यहां भी पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें-Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details