धर्मशाला: पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है. वहीं, देश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू हो गया है.
बरसात के मौसम में पहाड़ियों में भारी बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में पानी के उफान के कारण लोगों को परेशानी होती है. लोग मौसम की करवट को न भांपते हुए खड्डों का रुख करते हैं और जान को जोखिम में डालते हैं.
बरसात के मौसम में हर साल प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन होता है जिसकी वजह से सड़कें भी अवरूद्ध हो जाती हैं. ऐसे में प्रशासन इसको लेकर तैयारी कर रहा है. प्रशासन ने दोबारा जिला के तमाम एसडीएम को हिदायत दी है जिससे आपदा होने पर स्थिति का नियंत्रण किया जा सके.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सभी एसडीएम के साथ बैठक की, जिसके बाद एसडीएम को आदेश दिए गए थे कि पंचायतों के साथ बैठक करके बरसात को लेकर तैयारी की जाए. बैठक में एसडीएम को कहा गया है कि आपदा की स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास सभी तरह की तैयारी रखें. बता दें कि जिला में बरसात के दिनों में नदी-नालों में उफान बढ़ जाता है जिसे रोकने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है.
ये भी पढ़ें :स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट में पिस गया मजदूर, मौके पर मौत