हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC कांगड़ा ने दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में चॉपर से लिया जायजा, मतदान को लेकर कही ये बात - बड़ा भंगाल पंचायत में मतदान

बड़ा भंगाल पंचायत में मतदान करवाने की उम्मीदें हेलीपैड पर बर्फ जमने के कारण धूमिल हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग टीम हेलीकॉप्टर से रवाना होनी थी, जिसके लिए संभावना तलाशने को लेकर ही सोमवार को हेलीकॉप्टर से बकायदा रेकी गई, लेकिन बड़ा भंगाल स्थित हेलीपैड में बर्फ जमा होने से 21 जनवरी को यहां मतदान करवा पाना संभव नहीं है.

Bada Bhangal panchayat election
Bada Bhangal panchayat election

By

Published : Jan 19, 2021, 6:16 PM IST

धर्मशाला: पंचायतीराज चुनाव में पहली बार 7700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बैजनाथ ब्लॉक की बड़ा भंगाल पंचायत में मतदान करवाने की उम्मीदें हेलीपैड पर बर्फ जमी होने के कारण धूमिल हो गई हैं. हालांकि जिला प्रशासन की और से बकायदा इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन हेलीपैड पर बर्फ जमी होने के चलते अब यहां मतदान करवाना संभव नहीं पाया है.

बड़ा भंगाल की मौजूदा स्थिति जांचने के लिए बकायदा जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने एडीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को हेलीकॉप्टर से रेकी की.

वीडियो.

तीसरे चरण में 21 जनवरी को होना है चुनाव

गौरतलब है कि बड़ा भंगाल पंचायत में पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में 21 जनवरी को चुनाव होना है. हालांकि इस पंचायत के ज्यादातर मतदाता सर्दियों की दस्तक के साथ ही बीड़ पहुंच जाते हैं, लेकिन कुछेक बुजुर्ग रह जाते हैं, जिनकी देखभाल के लिए परिवार के कुछ सदस्य भी यही रहते हैं. इसी के चलते पहली बार चुनाव आयोग की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा की ओर से पहला प्रयास यहां मतदान करने का किया गया था.

मतदान करवाने में अटकलें जारी

इसके लिए मतदान का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित कर दिया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग टीम हेलीकॉप्टर से रवाना होनी थी, जिसके लिए संभावना तलाशने को लेकर ही सोमवार को हेलीकॉप्टर से बकायदा रेकी गई. लेकिन बड़ा भंगाल स्थित हेलीपैड में बर्फ जमा होने से 21 जनवरी को यहां मतदान करवा पाना संभव नहीं है.

बैजनाथ ब्लॉक की दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल की कुल आबादी 627 है और यहां पर 439 वोटर हैं, जिनमें 227 पुरुष व 212 महिला मतदाता हैं. पंचायत में कुल पांच वार्ड हैं और इस बार प्रधान का पद अनारक्षित है. बड़ा भंगाल में करीब 35 मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे.

राज्य चुनाव आयोग को रिपोर्ट की प्रेषित

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पंचायती राज चुनावी प्रक्रिया के दृष्टिगत सोमवार को कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल का हेलीकॉप्टर के माध्यम से जायजा लिया और इस बाबत राज्य चुनाव आयोग को रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल में हेलीपेड पर बर्फ जमा होने के कारण हेलीकफ्टर की लेंडिंग संभव नहीं हो पाई.

बता दे कि बड़ा भंगाल में ठहरे लोग भी पंचायत चुनाव में मतदान कर सकें, इसके लिए हेलीकॉप्टर से चार सदस्यीय टीम रवाना हुई थी. बड़ा भंगाल पंचायत में 21 जनवरी को चुनाव होना है. इसके लिए बकायदा उपायुक्त कांगड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से रेकी की, लेकिन हेलीपैड पर बहुत ज्यादा मात्रा में बर्फ जमा है, जिस कारण लेंडिंग संभव नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-खुद को पंचायत चुनाव का किंग बता रहे बीजेपी-कांग्रेस, एक दूसरे को बता रहे फिसड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details