धर्मशाला: डीएलएड भाग एक व दो के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं 27 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगी. ये परीक्षाएं संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में स्थापित परीक्षा केंद्रों में ली जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड भाग एक(बैच 2018-20) की परीक्षा 27 जुलाई से 8 अगस्त होगी. इस दौरान 27 जुलाई को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा, 28 जुलाई को अंडरस्टेडिंग द साईकोलॉजी ऑफ चिल्ड्रन, 29 जुलाई को एजुकेशन इन कंटेम्परी इंडियन सोसायटी, 30 जुलाई को एजुकेशन सोसायटी एंड करकुलम, 31 जुलाई को पेडागोगी एक्रॉस द करकुलम, तीन अगस्त को वर्क एजुकेशन, चार अगस्त को हिंदी भाषा शिक्षण, पांच अगस्त को टीचिंग ऑफ मैथेमेटिक्स, छह अगस्त को टीचिंग ऑफ इंवायरमेंटल स्ट्डीज, सात अगस्त को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1 व आठ अगस्त को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1 की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इस दिन इस विषय की होगी भाग-दो की परीक्षाएं