हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस दिन से शुरू हो रही DElEd री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं, देखें डेटशीट - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

डीएलएड भाग एक व दो के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू हो रही हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से डीएलएड भाग-एक के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि भाग-दो के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

dharamshala
27 जुलाई से शुरू हो रही डीएलएड परीक्षाएं.

By

Published : Jul 16, 2020, 11:01 PM IST

धर्मशाला: डीएलएड भाग एक व दो के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं 27 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगी. ये परीक्षाएं संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में स्थापित परीक्षा केंद्रों में ली जाएंगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड भाग एक(बैच 2018-20) की परीक्षा 27 जुलाई से 8 अगस्त होगी. इस दौरान 27 जुलाई को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा, 28 जुलाई को अंडरस्टेडिंग द साईकोलॉजी ऑफ चिल्ड्रन, 29 जुलाई को एजुकेशन इन कंटेम्परी इंडियन सोसायटी, 30 जुलाई को एजुकेशन सोसायटी एंड करकुलम, 31 जुलाई को पेडागोगी एक्रॉस द करकुलम, तीन अगस्त को वर्क एजुकेशन, चार अगस्त को हिंदी भाषा शिक्षण, पांच अगस्त को टीचिंग ऑफ मैथेमेटिक्स, छह अगस्त को टीचिंग ऑफ इंवायरमेंटल स्ट्डीज, सात अगस्त को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1 व आठ अगस्त को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1 की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इस दिन इस विषय की होगी भाग-दो की परीक्षाएं

डीएलएड भाग दो- (2017-19) री-अपीयर परीक्षा 28 जुलाई से आठ अगस्त तक सुबह 10 बजे से एक बजे तक परीक्षा होंगी. 28 जुलाई को अंडरस्टेंडिंग द लर्निंग एंड कोगनिटन ऑफ चिल्ड्रन, 29 को टीचर आईडेंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 30 को डाइवर्सिटी, जेंडर एंड इंकलुसिव एजुकेशन, 31 को अंग्रेजी एजुकेशन, तीन अगस्त को हिंदी शिक्षा, चार को मैथमेटिक्स एजुकेशन, पांच को साइंस एजुकेशन, छह को सोशल साइंस एजुकेशन, सात को चिल्ड्रर्नस फिजिक्ल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-2 तथा आठ अगस्त को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-2 परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इन केंद्रों में होगी डीएलएड अनुपूरक परीक्षाएं

परीक्षा केंद्रों में डाइट जाखुला (बिलासपुर), सरू (चंबा) गौना करोर (हमीरपुर), धर्मशाला (कांगड़ा), रिकांगपियो (किन्नौर), जरड (कुल्लू), तांदी (लाहुल-स्पीति), श्मलाघाट (शिमला), नाहन (सिरमौर), डाइट सोलन और देहलन (ऊना) शामिल हैं, जबकि भाग दो की परीक्षा के लिए लाहौल-स्पीति जिला में कोई भी सेंटर नहीं बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details