धर्मशाला:ऑस्ट्रेलियाई संसदीय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama)ने पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए (Dalai Lama Wishes Australian PM)निर्वाचित प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज को पत्र लिखा है. दलाई लामा ने अपने पत्र में लिखा कि वर्ष 1982 में ऑस्ट्रेलिया की पहली यात्रा करने का मौका मिला था. मुझे आपके खूबसूरत देश का नियमित रूप से दौरा करने का सौभाग्य मिलता रहा.
खुलेपन और गर्मजोशी से प्रभावित:ज्यादातर शांति के लिए प्रतिबद्ध शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों के निमंत्रण पर मुझे ऑस्ट्रेलिया आने का अवसर मिला. उन्होंने लिखा कि मैं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के खुलेपन और गर्मजोशी से बहुत प्रभावित हुआ हूं .उन्होंने कहा कि दयालुता, सहिष्णुता और क्षमा जैसे बुनियादी मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के मेरे प्रयासों में कई लोगों ने जो उत्साही रुचि दिखाई उसने मुझे प्रोत्साहित किया .