धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन के समाचार प्राप्त होते ही तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है. दलाईलामा ने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए लिखे पत्र में कहा कि वीरभद्र सिंह ने खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करते हुए एक लंबा और सार्थक जीवन व्यतीत किया.
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने पत्र में लिखा कि वीरभद्र सिंह ने अपने जीवन के दौरान जिस तरह से लोगों की जरूरतों को गहरे स्नेह और करुणा के साथ सुनकर उन परेशानियों को हल किया, ये सच में काबिले तारीफ है.
वे कई वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बहुत ही नजदीक से जानते थे और जिस तरह से वीरभद्र सिंह ने उनसे दोस्ती निभाई है, इसके लिए दलाई लामा व्यक्तिगत रूप से उनके आभारी रहेंगे.
दलाई लामा ने अपने पत्र में लिखा कि ऐतिहासिक रूप से बुशहर के पूर्ववर्ती रियासत के वीरभद्र सिंह राजा थे और उनके पश्चिमी तिब्बत के लोगों और पड़ोसियों के बीच घनिष्ठ संबंध रहे हैं. वीरभद्र सिंह बहुत याद आएंगे. दलाई लामा ने इस मौके पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की आत्मा के लिए शान्ति की प्राथना भी की और इस मुश्किल घड़ी में परिवार को हौसला देने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: जब 'राजा' वीरभद्र ने कहा था मैं खुली किताब हूं, प्रदेश के हर व्यक्ति ने पढ़ा है मेरा एक-एक पन्ना