धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में (Dalai Lama congratulates Professor Lia Diskin) उनकी उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है. पद्मश्री पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. शनिवार को (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) साओ पाउलो के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में यह सम्मान लिया डिस्किन को प्रदान किया गया. इस समारोह में प्रतिनिधि जिग्मे त्सेरिंग और तिब्बत हाउस ब्रासील के बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था.
प्रोफेसर लिया डिस्किन लेखक और एसोसिएकाओ पलास एथेना पलास के सह-संस्थापक, तिब्बत हाउस ब्रासील के निदेशक मंडल के एक विशिष्ट सदस्य और दलाईलामा की ब्राजील यात्राओं के समन्वयक भी हैं. उनके अन्य पुरस्कारों में (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) यूनेस्को की 60वीं वर्षगांठ के स्वागत समारोह में प्राप्त मानवाधिकार और शांति की संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कार शामिल हैं.