धर्मशाला:कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को डीएलएड प्रवेश परीक्षा- 2020 का आयोजन किया. परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में स्थापित 140 परीक्षा केंद्रों में करवाया गया.
डीएलएड परीक्षा के लिए बोर्ड ने 21,238 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे. इस दौरान हर परीक्षा केंद्र पर समन्वयकों ने हैंड सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था की थी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ ने मास्क पहनकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश किया. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.