हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभ्यर्थियों को राहत! भर्ती रैली में कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं - जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित भर्ती रैली में अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है. जानकारी देते हुए जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि युवाओं की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के आग्रह भर्ती के लिए 72 घंटे पहले तक की कोविड रिपोर्ट निगेटिव लाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है.

covid-19 report negative not mandatory for recruitment rally in dharamshala
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर भर्ती

By

Published : Feb 16, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 3:11 PM IST

धर्मशाला:चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित भर्ती रैली में अब कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि पालमपुर में 28 फरवरी तक कांगड़ा और चंबा जिलों और 1 से 12 मार्च तक मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला से सम्बंधित युवाओं के लिये भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता को हटाया

जानकारी देते हुए जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि युवाओं की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के आग्रह भर्ती के लिए 72 घंटे पहले तक की कोविड रिपोर्ट निगेटिव लाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि भर्ती के कारण अत्याधिक सैंपल होने से रिपोर्ट आने में देरी हो रही थी.

सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य

जिलाधीशने बताया कि युवाओं की सुविधा के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों से बात कर युवाओं को राहत दिलाई गई है. उन्होंने कहा कि अब भर्ती में आने वाले युवाओं को कोविड निगेटिव रिपोर्ट के स्थान पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से 72 घंटे पूर्व तक कोविड के कोई भी लक्षण नहीं पाये जाने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव की मांग, शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों से मांगे सुझाव

Last Updated : Feb 16, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details