धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2020(डीएलएड सीईटी 2020) सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले चरण के बाद शेष सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में 2 से 6 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाई जा रही है.
बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग प्रकिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिबार सूची के अनुसार ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे.