हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

D.EL.Ed 2019 की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी, सरकारी डाइट में सब्सिडाइज्ड सीटें आवंटित - HPBOSE

धर्मशाला में डीएलएड में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है. ये काउंसलिंग सरकारी डाईट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु होगी.

counseling for DELEd 2019 in Dharamshala

By

Published : Sep 19, 2019, 9:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2019 (डीएलएड सीईटी 2019) सत्र 2019-2021 के लिए बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है. ये काउंसलिंग सरकारी डाईट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु होगी.

बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2019 के लिए आयोजित काउंसलिंग में सरकारी डाईट की सभी कैटेगरी की मेन सीटों का आवंटन किया जा चुका है व निजी शिक्षण संस्थानों की लगभग सभी सब्सिडाइज्ड सीटों का आवंटन भी किया जा चुका है.

जबकि सरकारी डाईट की शेष आरक्षित सीटों व निजी शिक्षण संस्थानों की नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के आवंटन की प्रक्रिया जारी है. चयनित अभ्यार्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड बेवसाइट पर उपलब्ध है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यह निर्देश दिए जाते हैं कि वह बोर्ड वेबसाइट उपलब्ध तिथिवार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला काउंसलिंग के लिए आएं.

अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फोर्म को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details