धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डीएलएड सत्र 2020-22 के लिए सीईटी की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइटस में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए 12 से 23 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर वरियता क्रम में विकल्प बायोडाटा पत्र पर प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी एक निकटतम सरकारी डाइट में भाग ले सकते हैं. साथ ही सरकारी डाइट में प्रमाण पत्रों के सत्यापन व विकल्प प्रस्तुत करने के बारे में अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है.