पालमपुर: नगर परिषद पालमपुर के पार्षदों ने पालमपुर शहर में हुए विकास कार्यों की प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी. पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर नगर परिषद ने पिछले ढाई सालों में करोड़ों रुपयों से विकास कार्यों को पूरा किया है.
सचिन वर्मा ने बताया कि पालमपुर शहर की हर नाली को पक्का किया गया है. हर रास्ते पर टाइल डाली गई है. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में कई रास्तों को सड़कों में बदला गया है. उन्होंने कहा कि मिशन कम्पाउंड सड़क का सुधार किया गया है. सचिन वर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर और इंदु गोस्वामी का धनराशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है.
पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि सीएम जल्द ही पालमपुर में कई उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के केंद्र में जाने से भी अब पालमपुर के विकास को चार चांद लगेंगे. सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर सयुंक्त कार्यलय भवन में सुगम केंद्र के लिए 20 लाख, लिफ्ट के लिए 40 लाख खर्च होंगे. सारा बजट एसडीएम कार्यालय पहुंच चुका है.