धर्मशाला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दाखिल कोरोना वायरस के दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले सप्ताह दो विदेशी नागरिकों को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था, जिनके सेंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भेजा गया था. जहां से सोमवार को दोनों विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कांगड़ा में भर्ती कोरोना वायरस के दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट आई सामने - corona virus in dharamshala
धर्मशाला में पिछले सप्ताह दो विदेशी नागरिकों को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था, जिनके सेंपल लेकर पूणे स्थित लैब में भेजा गया था जहां से सोमवार को दोनों विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
गौरतलब है कि टांडा मेडिकल कॉलेज में अब तक कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मामले आ चुके हैं. पूर्व में भर्ती हुए तीनों मरीजों की रिपोर्ट भी अब तक नेगेटिव आई है.वहीं, अब दो विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि टांडा में दाखिल 2 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला में अब तक कोरोना के 5 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. कोरोना से डरने नहीं, बल्कि इसको लेकर एहतियात बरतने और जागरूक रहने की जरूरत है.