हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परौर में मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनने से कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ: पूर्व विधायक

हिमाचल सरकार ने परौर राधा स्वामी सत्संग में मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. वहीं, पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है.

विधायक प्रवीन कुमार
विधायक प्रवीन कुमार

By

Published : May 23, 2021, 10:53 PM IST

पामलपुरःप्रदेश मेंकोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने परौरराधा स्वामी सत्संग में मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है.

वहीं, पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि एक बार फिर इस धार्मिक संगठन ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए राधा स्वामी सत्संग परौर को हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 सेन्टर बनाने का सरकार को निमंत्रण दिया.

मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल से कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ

पूर्व विधायक ने कहा कि यह इसी का नतीजा है कि प्रदेश के गतिशील एवं कर्मशील मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बिना देरी किए कार्रवाई अमल में लाते हुए परौर का दौरा किया. साथ ही तीन सप्ताह के अंदर यहां मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो गया जो कि कोरोना प्रभावितों के लिए बहुत बड़ी राहत है.

सीएम का जताया आभार

इसके लिए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है. वहींं, इतना बड़ा स्थान उपलब्ध करवाने के लिए राधा स्वामी सत्संग मैनेजमेंट का भी आभार जताया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details