हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी में एक ढाबे में फटा कुकर, बाल-बाल बचें ढाबा मालिक और नौकर - ढाबे में फटा कुक्कर

मंगलवार को स्थानीय बाजार में एक ढाबे में दाल का चढ़ाया कुक्कर फट गया. आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास के दुकानदार भी दुकानें छोड़ बाहर को भाग निकले. गनमीत ये रही कि किसी को चोट तक नहीं आई.

Cooker blast in a dhaba in Chintpurni
फोटो.

By

Published : Feb 23, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:17 PM IST

चिंतपूर्णीः मंगलवार को स्थानीय बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक दुकान के अंदर जोर का धमाका हुआ. दिन में सुबह लगभग 11 बजे एक ढाबे में दाल का चढ़ाया कुक्कर फट गया.

ढाबे में फटा कुक्कर

आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास के दुकानदार भी दुकानें छोड़ बाहर को भाग निकले. गनमीत ये रही कि किसी को चोट तक नहीं आई. जिस वक्त कुक्कर फटा, उस समय ढाबे में भीड़ नहीं थी और केवल कर्मचारी ही दोपहर के खाने की तैयारियों में लगे थे.

ढाबे की ईंटों की भट्टी के टुकड़े सड़क पर गिरे

कुक्कर फटने से उक्त ढाबे की ईंटों की भट्टी के टुकड़े भी सड़क पर जाकर गिरे. अगर कोई बाहर होता तो चोट लग सकती थीं, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details