चिंतपूर्णीः मंगलवार को स्थानीय बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक दुकान के अंदर जोर का धमाका हुआ. दिन में सुबह लगभग 11 बजे एक ढाबे में दाल का चढ़ाया कुक्कर फट गया.
ढाबे में फटा कुक्कर
आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास के दुकानदार भी दुकानें छोड़ बाहर को भाग निकले. गनमीत ये रही कि किसी को चोट तक नहीं आई. जिस वक्त कुक्कर फटा, उस समय ढाबे में भीड़ नहीं थी और केवल कर्मचारी ही दोपहर के खाने की तैयारियों में लगे थे.