हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डरोह में बोले मुख्यमंत्री, धर्मशाला में बनेगा DIG इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी ऑफिस - DGP Sanjay Kundu

कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में आज प्रोबेशनर डीएसपी और प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इसी बीच सीएम ने पीटीसी डरोह को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर साल 10 करोड़ रुपये अगले 5 साल तक देने की घोषणा की है.

Convocation held by Police Training College Daroh
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 12, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:04 PM IST

पालमपुर: जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) डरोह में प्रोबेशनर डीएसपी और प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता डीजीपी संजय कुंडू ने की.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया, विद्यायक राविन्द्र रवि धीमान, विद्यायक मुल्ख राज प्रेमी और विधायक विशाल नेहरिया मौजूद रहे.

बता दें कि प्रदेश के विभिन जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 12वें बैच के तीन प्रोबेशनर डीएसपी और आठवें बैच के 15 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों ने एक साल का प्रशिक्षण पूरा करके कर्तव्य परायणता की शपथ ली है.

वीडियो.

सीएम ने इन प्रोबेशनर डीएसपी व प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों द्वारा आयोजित भव्य परेड की सलामी ली और प्रशिक्षण के दौरान अव्वल रहे प्रोबेशनर प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा प्रभावित प्रदेश होने के कारण पुलिस के जवानों को आपदा का प्रशिक्षण देना जरूरी है, इसलिए आपदा प्रबंधन के तहत पुलिस विभाग को 1 करोड़ 37 लाख की धन राशि मुहैया करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि शिमला के बाद महत्वपूर्ण और राजनीतिक व भूगोलिक स्थिति से धर्मशाला है और यहां पर डीआईजी इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी का कार्यालय स्थापित होगा. जिससे जिला कांगड़ा और निचले क्षेत्र में पुलिस फोर्स और सशक्त होगी.

डरोह में परेड की सलामी लेते सीएम.

सीएम ने कहा कि पालमपुर में एडीजी आर्म्ड पुलिस और ट्रेनिंग के कार्यालय को भी खोला जाएगा और साइबर क्राइम और नारकोटिक्स के मामले बढ़ने के कारण नूरपुर में एडिशनल एसपी रेंक का अधिकारी बैठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ये फैसला पंजाब से सटे इलाकों में क्राइम के मामले बढ़ने के कारण लिया गया है. साथ ही कहा कि पीटीसी डरोह को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर साल 10 करोड़ रुपये अगले 5 साल तक देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 13 जनवरी 1991 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह की शुरुआत हुई थी और उसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने रखी थी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत प्रदेश है और यहां पर कानून व्यवस्था बेहतर है. साथ ही कहा कि आज दुनिया में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, इसलिए इस दिशा में जरूरी है कि पुलिस को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details