हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जन जागरण अभियान के माध्यम से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस: केवल पठानिया - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस इन दिनों जनजागरण अभियान (janjagran abhiyan) छेड़े हुए है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाले हुए है वहीं, पार्टी के कार्यकर्ता भी इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करने में लगी है.

congress jan jagran abhiyan
Shahpur assembly constituency

By

Published : Nov 15, 2021, 6:13 PM IST

कांगड़ा: सत्ता के सेमीफाइनल में प्रदेश में 4-0 से क्लीन स्वीप करने वाली कांग्रेस की नजर अब सत्ता के फाइनल पर टिकी हुई है. जिसके लिए बाकायदा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा भी संभाल लिया है. इन दिनों कांग्रेस प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चलाए हुए है. 17 नवंबर को कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जिलास्तरीय जनजागरण अभियान का आगाज होने जा रहा है जिसकी अगुवाई खुद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) करेंगे.

शाहपुर विधानसभा (Shahpur assembly constituency ) में इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया (Congress leader Kewal Singh Pathania) को दिया गया है.केवल पठानिया ने कहा कि इस अभियान के तहत शाहपुर से लेकर सिहुंवा पंचायत तक जनजागरण रैली निकाली जाएगी. इस अभियान के माध्यम से लोगों को ये सन्देश दिया जाएगा कि बीते चार सालों में भाजपा की सरकार ने डबल इंजन के नाम पर सूबे की जनता को किस कदर गुमराह किया है और लोगों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर झूठ के पुलिंदे बांधे हैं.

केवल पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के सफल आयोजन के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी काम करेंगे. जिसमें ठाकुर कौल सिंह, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, चौधरी चन्द्र कुमार, जगजीवन पाल, यादवेन्द्र गोमा, अजय महाजन, किशोरी लाल समेत कई बड़े-छोटे नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सिरमौर से जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए अब प्रदेश के हर विधानसभा में इस अभियान की अगुवाई करने का फैसला लिया है. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच रखेगी और लोगों को जागरूक करेगी.

ये भी पढ़ें :डबल इंजन की सरकार पर जनता लगा चुकी है ब्रेक, दोहरे मापदंड से काम कर रही Jairam Government: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details