हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में कांग्रेस ने निकाली रोष रैली, राठौर ने सरकार को इन मुद्दों पर घेरा - Congress state president Kuldeep Singh Rathore

शुक्रवार को धर्मशाला में कांग्रेस ने रोष रैली निकालकर प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि गैर हिमाचलियों को सरकार नौकरी दे रही,लेकिन प्रदेश के बेरोजगार नौकरी के लिए भटक रहे. उन्होंने कहा उप चुनावों में जयराम सरकार की सारी पोल जनता खोलकर रख देगी.

धर्मशाला
धर्मशाला

By

Published : Oct 1, 2021, 3:15 PM IST

धर्मशाला:प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे और गैर हिमाचलियों को नौकरी देने को लेकर प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतर आई. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक से लेकर उपयुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमान की जयराम सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को हिमाचल में रोजगार देकर प्रदेश के के युवाओं के साथ धोखा कर रही, जिसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

वीडियो

इसके बावजूद प्रदेश सरकार आंखे बंद करके बैठी है. राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली,लेकिन अभी तक प्रदेश में कोई नया उद्योग स्थापित नहीं कर पाई. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान की अब उप चुनाव होने वाले और एक उप चुनाव कांगड़ा जिले के फतेहपुर में होगा. इस चुनाव में यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवार को हराएगा. राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां ठीक नहीं और इसी के चलते प्रदेश की जनता का विश्वास जयराम सरकार से उठ गया .उप चुनाव में प्रदेश सरकार की सारी पोल खुल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details