पालमपुर:प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इस कड़ी में अब आज दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश सचिव करुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम (Congress state secretary Karun Sharma join Aam Aadmi Party)लिया. प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी में उन्हें शामिल कराया. करुण शर्मा पालमपुर का जाना पहचाना नाम है. करुण ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी से प्रधान रह चुके ,जो पालमपुर विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा है. वह 1995 में प्रधान बने थे.
करुण शर्मा पहली बार 2008 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर का नॉमिनेट अध्यक्ष बने और दूसरी बार चुनाव जीतकर 2010 में फिर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर का अध्यक्ष बने.2014 में संगठनात्मक जिला पालमपुर का पहली बार जिलाध्यक्ष भी बने , 2016 में फिर से संगठनात्मक जिला पालमपुर का जिलाध्यक्ष का पद संभाला.प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश का प्रदेश के सचिव 2018 में भी बनाए गए.
वहीं, नालागढ़ विधानसभा से मौजूदा ज़िला परिषद सरबजीत कौर, गगरेट विधानसभा से मौजूदा ज़िला परिषद रजनी बाला, दून विधानसभा से डॉक्टर अंशु शर्मा ,गांव मलकुमाजरा से पूर्व उप प्रधान गुरदयाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार सभी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी भी रही.