हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के कुनबे में AAP की फिर सेंध, कांग्रेस प्रदेश सचिव करुण शर्मा ने थामा आदमी पार्टी का दामन - Karun Sharma join Aam Aadmi Party

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इस कड़ी में अब आज दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश सचिव करुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम (Congress state secretary Karun Sharma join Aam Aadmi Party)लिया. प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी में उन्हें शामिल कराया.

Congress state secretary Karun Sharma join Aam Aadmi Party
कांग्रेस प्रदेश सचिव करुण शर्मा

By

Published : Mar 24, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 4:02 PM IST

पालमपुर:प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इस कड़ी में अब आज दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश सचिव करुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम (Congress state secretary Karun Sharma join Aam Aadmi Party)लिया. प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी में उन्हें शामिल कराया. करुण शर्मा पालमपुर का जाना पहचाना नाम है. करुण ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी से प्रधान रह चुके ,जो पालमपुर विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा है. वह 1995 में प्रधान बने थे.

करुण शर्मा पहली बार 2008 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर का नॉमिनेट अध्यक्ष बने और दूसरी बार चुनाव जीतकर 2010 में फिर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर का अध्यक्ष बने.2014 में संगठनात्मक जिला पालमपुर का पहली बार जिलाध्यक्ष भी बने , 2016 में फिर से संगठनात्मक जिला पालमपुर का जिलाध्यक्ष का पद संभाला.प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश का प्रदेश के सचिव 2018 में भी बनाए गए.

वहीं, नालागढ़ विधानसभा से मौजूदा ज़िला परिषद सरबजीत कौर, गगरेट विधानसभा से मौजूदा ज़िला परिषद रजनी बाला, दून विधानसभा से डॉक्टर अंशु शर्मा ,गांव मलकुमाजरा से पूर्व उप प्रधान गुरदयाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार सभी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी भी रही.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता के मुताबिक़ करुण शर्मा सहित अन्य लोगों की ज्वाइनिंग से पार्टी को फायदा मिलेगा. बता दें कि लगातार आम आदमी पार्टी में कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. वहीं, 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी सीएम जयराम के गृह जिले मंडी में रोड शो करेगी. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :बायोगैस प्लांट लगाने के इच्छुक लोगों पर सिरमौर कृषि विभाग की मेहरबानी, योजना बंद होने के बावजूद भी मिलेगी मदद

Last Updated : Mar 24, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details